होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

नागालैंड के राज्यपाल को असम के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

राष्ट्रपति भवन : 06.12.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने नागालैंड के राज्यपाल, श्री पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य को 10 दिसम्बर 2014 को अपना कार्यकाल पूर्ण कर रहे, श्री जे.बी. पटनायक के स्थान पर, असम के राज्यपाल के पद पर नियमित व्यवस्था किए जाने तक, अपने दायित्वों के साथ-साथ असम के राज्यपाल के दायित्वों का निर्वाह करने के लिए नियुक्त किया है।

यह विज्ञप्ति1850 बजे जारी की गई।