होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने वार्षिक नवान्वेषण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 07.03.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (7 मार्च 2014) राष्ट्रपति भवन के खेलकूद मैदान में वार्षिक नवान्वेषण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन-भारत द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी 07 से 13 मार्च 2014 तक जनता के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू के नजदीक गेट संख्या 35 से प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मुगल उद्यान के दर्शक भी इस प्रदर्शनी को देख सकते हैं।
यह विज्ञप्ति 1340 बजे जारी की गई।
प्रदर्शनी/सामग्री पर अधिक जानकारी के लिए कृपया प्रो. अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन से उनके ई-मेल [email protected], टेलीफोन 9825014437 पर संपर्क कर सकते हैं।