होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने श्री जी. कार्तिकेयन के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 07.03.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री जी. कार्तिकेयन,केरल विधान सभा के अध्यक्ष के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनकी पत्नी, डॉ. (श्रीमती) एम.टी. सुलेखा को एक शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे श्री जी. कार्तिकेयन के निधन के बारे में जानकर दु:ख हुआ है।

श्री कार्तिकेयन ने वरिष्ठ कांग्रेसी राजनेता, छह बार विधायक, मंत्री तथा केरल विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में केरल को अत्यधिक योगदान दिया। मेरे मन में अक्तूबर, 2012 में केरल विधानसभा की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर,उनके द्वारा बहुत बारीकी तथा सावधानी से मेरे संबोधन के लिए की गई तैयारी की मधुर स्मृतियां मौजूद हैं।

उनके निधन से देश ने एक ऐसे बड़े राजनेता को खो दिया है जिनकी केरल की जनता की नि:स्वार्थ सेवा को सदैव याद रखा जाएगा।

मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत और हिम्मत प्रदान करे। कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें तथा अपने परिवार के सदस्यों तक पहुंचाएं’’

 

यह विज्ञप्ति 1850 बजे जारी की गई।