होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

प्रिंस करीम आगा खान ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 07.04.2015

हिज हाईनेस पिं्रस करीम आगा खान ने आज (7अप्रैल 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने प्रिंस आगा खान को पद्म विभूषण पुरस्कार से विभूषित किए जाने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह आगा खान डेवेलेपमेंट नेटवर्क द्वारा की जा रही बहुमूल्य जन सेवा के लिए भारत की प्रशंसा तथा सम्मान का प्रतीक है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत जीर्णोद्धार तथा विरासत संरक्षण के क्षेत्र में आगा खान डेवेलेपमेंट नेटवर्क द्वारा प्रदान किए जा रहे बहुमूल्य योगदान की सराहना करता है। हुमायूं के मकबरे की परियोजना में जीर्णोद्धार तथा विरासत संरक्षण के कार्य को जिस बुद्धिमतापूर्ण ढंग से परंपरागत शिल्पों के पुनर्जीवन,रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य सुधार तथा शहरी नवीकरण के साथ संयोजित किया गया है उससे भारत को प्रेरणा मिली है। भारत इस मॉडल का गहन अध्ययन करके इस बात को समझना चाहता है कि इसका अन्य कार्यक्रमों में कैसे उपयोग किया जा सकता है।

राष्ट्रपति के प्रत्युत्तर में प्रिंस करीम आगा खान ने कहा कि उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार के माध्यम से जो मान्यता प्रदान की गई है वह उससे बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगा खान डेवेलेपमेंट नेटवर्क भारत में कार्य करता रहेगा तथा विरासत संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन परिपाटियों की स्थापना करेगा।

 

यह विज्ञप्ति 1815 बजे जारी की गई।