होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ‘कॉन्टेम्पराइजिंग टैगोर एंड द वर्ल्ड’ पुस्तक की प्रथम प्रति स्वीकार करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 07.05.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (8 मई, 2013) राष्ट्रपति भवन में ‘कॉन्टेम्पराइजिंग टैगोर एंड द वर्ल्ड’ पुस्तक की प्रथम प्रति स्वीकार करेंगे।

इस पुस्तक में अप्रैल-मई 2011 के दौरान ढाका में टैगोर के समकालिक रूप से प्रासंगिक विचारों पर परिचर्चा के लिए आयोजित संयुक्त भारत-बांग्लादेश संगोष्ठी में प्रस्तुत किए गए परचों के संपादित संस्करण प्रकाशित किए गए हैं।

इस सेमिनार का आयोजन गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर के 150वें जन्मदिवस मनाने के लिए किया गया था। यह पुस्तक, टैगोर के 150वें जन्मदिवस मनाने के लिए अकादमिक तथा बौद्धिक स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्याकलापों का ठोस परिणाम है और यह भारतीय तथा बांग्लादेशी बुद्धिजीवियों कलाकारों, कवियों तथा अन्य रचनाकारों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोगात्मक प्रयास है। भारत और बांग्लादेश से ही नहीं, अपितु चीन, जापान, रूस, नीदरलैंड, सर्बिया, यू.के. तथा अर्जेंटिना के विद्वानों ने इस पुस्तक में योगदान दिया।

यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई