होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने बिहार के महाबोधि मंदिर में हुये सिलसिलेवार धमाकों की निंदा की|

राष्ट्रपति भवन : 07.07.2013

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आज(7 जून 2013)बिहार में बौद्धगया में, विश्वभर में बौद्धों के लिए पूजनीय महाबोधि मंदिर में हुये धमाकों पर क्षोभ और गहरी चिंता व्यक्त की|

राष्ट्रपति ने,शांति के महान दूत गौतम बुद्ध को समर्पित मंदिर में पूजा के लिए मौजूद निरपराध तीर्थयात्रियों और बौद्ध संन्यासियों पर निरर्थक हिंसा की घटना के रूप में इन धमाको की निंदा करते हुए, धमाकों में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना प्रेषित की| उन्होंने जनता से शांति और संयम बनाए रखने और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्राधिकारियों को सहयोग देने का आह्वान किया|

यह विज्ञप्ति 1140 बजे जारी की गई।