होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने गोवा के राज्यपाल का त्यागपत्र स्वीकार किया

राष्ट्रपति भवन : 07.07.2014

राष्ट्रपति जी ने गोवा के राज्यपाल के रूप में श्री भारत वीर वांचू का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है तथा राजस्थान की राज्यपाल, श्रीमती मार्गरेट अल्वा को गोवा के राज्यपाल के पद पर नियमित व्यवस्था किए जाने तक, अपने दायित्वों के साथ ही गोवा के राज्यपाल के कार्यों का निर्वाह करने के लिए नियुक्त किया है।

यह विज्ञप्ति 2025 बजे जारी की गई।