होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति द्वारा अमरीका का पुन: राष्ट्रपति चुने जाने पर बराक ओबामा को बधाई

राष्ट्रपति भवन : 07.11.2012

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने संयुक्त राज्य अमरीका का पुन: राष्ट्रपति चुने जाने पर श्री बराक ओबामा को बधाई दी।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच एक समान द्विपक्षीय साझीदारी है जिससे उनके प्रथम कार्यकाल के दौरान विविध और प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग गहन और तेज हुए है। हमारा सम्बन्ध व्यक्तिगत स्वतंत्रता, बहुलवाद तथा विधिक शासन के प्रति सम्मान के साझे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। हमने अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा, प्रौद्योगिक सहयोग से सम्बन्धित मामलों सहित साझे हित के क्षेत्रों तथा वैश्विक शासन की संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए एक कार्यनीतिक साझीदारी की है। हम आपके दूसरे कार्यकाल के दौरान, इन सभी क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।

यह विज्ञप्ति 2105 बजे जारी की गई