भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (08 अक्तूबर 2014) भारतीय वायु सेना की 82वीं वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना को बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारतीय वायुसेना हममें किसी भी आक्रमण का सामना करने और देश के हितों की रक्षा की अपनी क्षमता का विश्वास दिलाती है। नीली वर्दी पहने इन बहादुर पुरुष एवं महिलाओं ने अपने दायित्वों के निर्वाह में भारी साहस और दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है और हर बार अपनी महान उर्जस्विता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कृतज्ञ राष्ट्र की प्रशंसा और सम्मान प्राप्त किया है और वे अपने दृढ़ निश्चय और प्रतिबद्धता के साथ भारतीय वायुसेना में जारी रूपांतर के जोर-शोर से जारी रखे हुए हैं। मैं अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण एवं पेशेवराना रवैये के लिए मैं अपनी हार्दिक प्रशंसा व्यक्त करता हूं।
धीरे-धीरे, वायुसेना अपने अत्यंत कुशल एवं पेशेवर हवाई लड़ाकों के साथ, एक अत्यंत संतुलित एवं ताकतवर वायुसेना के रूप में विकसित हुई है। इसने शांति और युद्ध दोनों में खतरों और चुनौतियों का कारगर ढंग से उत्तर देने की क्षमता विकसित की है। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों के दौरान भारतीय वायु सेना प्रतिबद्धता तथा कुशलता के अपने प्रिय मानकों को बनाए रखेगी। देश को भारतीय वायुसेना के बहुत से कारनामों पर गर्व है तथा वह इसे आधुनिक सामरिक बल के रूप में आगे विकसित होते देखना चाहता है।
इस अवसर पर, मैं भारतीय वायुसेना के सभी कर्मिकों और उनके परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं एवं उनके सभी भावी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।’
यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई।