होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने सरकार द्वारा हजार/पांच सौ रुपये के नोटों को अवैध घोषित करने के साहसकि कदम उठाने का स्वागत किया, लोगों से हड़बड़ी न करने और नोटों को बदलने के लिए सरकारी मार्गनिर्देशों का पालन करने का आह्वान किया और लोगों को बताया कि 500 रुपये के नीचे के सभी नोट वैध रहेंगे

राष्ट्रपति भवन : 08.11.2016

प्रधानमंत्री इस सांय (08 नवंबर, 2016) को राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें सरकार द्वारा आज मध्य रात्रि (08 नवंबर, 2016)से हजार और पांच सौ रुपये के नोटों को अवैध घोषित करने के निर्णय से अवगत कराया। उन्होंने यह भी सूचित किया कि ये नोट सिमित अवधि तक कुछेक प्रयोजनों के लिए उपयोग में लाए जा सकेंगे।

राष्ट्रपति मुखर्जी ने सरकार द्वारा उठाए गए साहसिक कदम का स्वागत किया जिससे काले धन और धोखाधड़ी के पैसे का पता लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने जनता से किसी भय में ना रहने और उनके पास उपलब्ध हजार/पांच सौ मूल्य के नोटों को बदलने के लिए सरकार के मार्ग निर्देशों का पालन करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि पांच सौ रुपये से नीचे के सारे नोट वैध रहेंगे।

राष्ट्रपति ने नए वैध टेंडर के लिए हजार और पांच सौ मूल्य वाले नोटों को बदलने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए अवसर का लाभ उठाने के लिए सभी व्यक्तियों से आह्वान किया।

यह विज्ञप्ति 2145 बजे जारी की गई।