भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने महामहिम, श्री मैत्रीपाल श्रीसेना को श्रीलंका लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर बधाई दी है।
महामहिम, श्री मैत्रीपाल श्रीसेना को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘कृपया श्रीलंका लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में अपने पद ग्रहण पर मेरी बधाई और हार्दिक अभिनंदन स्वीकार करें।
भारत एवं श्रीलंका साझा इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, हितों तथा मूल्यों सहित सभ्यतागत संबंधों वाले पड़ोसी हैं और इनके बीच दीर्घकाल से प्रगाढ़ मैत्री तथा सहयोग की परंपरा रही है।
मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में दोनों देश, हमारे दोनों देशों की जनता के लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए मिल-जुलकर कार्य करते रहेंगे।
महामहिम, कृपया श्रीलंका में शांति और विकास के अपने प्रयासों की सफलता के लिए तथा इसकी जनता की प्रगति एवं समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’
यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई