श्री गोरान इवानेसिविच (2001विंबलडन चैंपियन और 1992, 1994 तथा 1998के विंबलडन उपविजेता तथा यूएस ओपन चैंपियन मेरियन सिलिच के कोच),श्री टिम हेनमैन (ब्रिटेन के छह बार प्रथम स्थान प्राप्त, विंबलडन में चार बार सेमिफाइनल खिलाड़ी, फ्रेंच तथा यूएस ओपन के सेमिफाइनल खिलाड़ी) तथा श्री डान ब्लोक्सहाम (आल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब, विंबलडन के प्रमुख कोच) जैसे सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ियों ने आज (09 अप्रैल 2015) राष्ट्रपति संपदा के बच्चों के लिए राष्ट्रपति भवन द्वारा अखिल भारतीय टेनिस एसोसियेशन तथा ऑल इंग्लैंड क्लब विंबलडन के सहयोग से आयोजित टेनिस कैंप में भाग लिया। 25 बच्चे इन सितारों से मिले तथा टेनिस में अपनी भावी आजीविका के लिए गुर प्राप्त किए।
राष्ट्रपति भवन द्वारा अपनी ‘स्पोर्ट्स प्लस’ पहल के तहत राष्ट्रपति संपदा के बच्चों को टेनिस, टेबल टेनिस तथा स्क्वाश के लिए कोचिंग,उपकरण तथा पौष्टिक आहार प्रदान किया जाता है, जिससे वे राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने में सफल हो पाएं।
यह विज्ञप्ति 1110 बजे जारी की गई।