होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई

राष्ट्रपति भवन : 09.05.2017

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा हैः

बुद्ध पूर्णिमा के उल्लासमय अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

भगवान बुद्ध उच्च आदर्शवाद और मानव संवेदना के एक देदीप्यमान प्रतीक हैं। तथागत द्वारा प्रचारित करुणा, अहिंसा और समानता के संदेश मानवता के आध्यात्मिक निर्वाण के पथ पर एक प्रकाशस्तंभ के रूप में कार्य करते हैं। भगवान बुद्ध की समानता, प्रेम, दयालुता और सहिष्णुता के गहन उपदेशों की प्रासंगिकता वर्तमान काल में बढ़ती जा रही है।

भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य और करुणा के पथ का अनुकरण करने तथा हमारे राष्ट्र की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करें।

यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।