होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति भवन द्वारा राष्ट्रपति भवन की बहु-खंडीय प्रलेखन परियोजना प्रारंभ की गई।

राष्ट्रपति भवन : 09.07.2013

राष्ट्रपति सचिवालय ने राष्ट्रपति भवन के विविध पहलुओं को अभिलेखबद्ध करने के लिए एक बहु-खंडीय प्रलेखन परियोजना शुरू की है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सहयोग से संचालित होने वाली राष्ट्रपति भवन की बहु-खंडीय प्रलेखन परियोजना के तहत (1) राष्ट्रपति भवन की रचना , इसकी वास्तुकला, पुरातात्विक महत्व आदि; (2) फर्नीचर, पेंटिंग तथा अन्य कलाकृतियों; (3) वनस्पति एवं जीव-जन्तु; (4) देहरादून स्थित इसके टिट्रीट सहित राष्ट्रपति के अंगरक्षक; तथा (5) मसोबरा तथा हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति के टिट्रीट पर अलग-अलग खंड प्रकाशित किए जाएंगे।

उपर्युक्त उद्देश्य के लिए एक परियोजना परामर्शदाता की नियुक्ति पर विचार करने के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात विशेषज्ञों से युक्त संचालन समिति की आज (9 जुलाई 2013) बैठक हुई।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अनुदेशों के तहत राष्ट्रपति भवन की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक तथा सामाजिक विरासत के संरक्षण के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। इसी प्रसंग में, राष्ट्रपति भवन के विभिन्न पहलुओं के, निरंतरतायुक्त तथा सुसंयोजित प्रमाणिक प्रलेखन की जरूरत महसूस की गई थी। यद्यपि राष्ट्रपति भवन पर फिलहाल कई एकल प्रकाशन/दस्तावेज मौजूद हैं, परंतु अंतनिर्हित, एकीकृत विषयवस्तु तथा परिकल्पना पर आधारित अधिकारिक रूप से प्रलेखित कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है।

सभी कलाओं के अध्ययन तथा अनुभव को समाहित किए हुए केन्द्र के रूप में इंदिरा गांधी कला केन्द्र की विशेषज्ञता को देखते हुए, राष्ट्रपति सचिवालय ने उपर्युक्त परियोजना को शुरू करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र से सहयोग लेने का निर्णय लिया है।

यह विज्ञप्ति 1650 बजे जारी की गई।