होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने मंत्री परिषद के 21 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

राष्ट्रपति भवन : 09.11.2014

भारत के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह की अनुसार निम्न व्यक्तियों को मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है :

केबिनेट मंत्री

1. श्री मनोहर पर्रिकर

2. श्री सुरेश प्रभु

3. श्री जगत प्रकाश नड्डा

4. श्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1. श्री बंडारु दत्तात्रेय

2. श्री राजीव प्रताप रुड़ी

3. डॉ. महेश शर्मा

राज्य मंत्री

1. श्री मुख्तार अब्बास ऩकवी

2. श्री राम कृपाल यादव

3. श्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी

4. श्री सांवरलाल जाट

5. श्री मोहनभाई कलयाणजी भाई कुंडारिया

6. श्री गिरिराज सिंह

7. श्री हंसराज गंगाराम अहीर

8. प्रो. (डॉ.) राम शंकर कठेरिया

9. श्री वाई.एस. चौधरी

10. श्री जयंत सिन्हा

11. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर

12. श्री बाबुल सुप्रिया (बाबुल सुप्रियो) बराल

13. साध्वी निरंजना ज्योति

14. श्री विजय सांपला

2. राष्ट्रपति ने आज, राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री परिषद के उपर्युक्त इक्कीस सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री अनिल देसाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ नहीं दिलाई जा सकी क्योंकि वह इसके लिए उपलब्ध नहीं थे।

 

यह विज्ञप्ति 1650 बजे जारी की गई।