होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी द्वारा राष्ट्रपति भवन की कला विरासत की झलकी प्रदान करते हुए इलेक्ट्रॉनिक आर्ट कैटेलॉग का अनावरण किया जाएगा

राष्ट्रपति भवन : 09.12.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा 11 दिसम्बर 2014 को राष्ट्रपति भवन की कला विरासत की झलकियां प्रदान करते हुए एक इलेक्ट्रॉनिक आर्ट कैटेलॉग राष्ट्रपति भवन की कला विरासत: एक चयन का अनावरण किया जाएगा।

राष्ट्रपति भवन द्वारा राष्ट्रपति भवन के संपूर्ण कला संग्रह में से चुनिंदा कलाकृतियों को पहली बार विश्वभर के लोगों के लिए खोला जा रहा है। इस कैटेलॉग में राष्ट्रपति भवन के कला संग्रह की पेंटिंगों और चुनिंदा कृतियों के 113 बेहतरीन गुणवत्तायुक्त फोटो शामिल होंगे। भारत एवं विदेशों में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें राष्ट्रपति भवन में मौजूद समृद्ध कला संग्रह के बारे में जानकारी है। राष्ट्रपति भवन भ्रमण के लिए आने वाले लोग इस संपूर्ण संग्रह का केवल कुछ ही अंश देख पाते हैं। इसके अलावा, पेंटिंग की जगह, प्रकाश तथा दर्शक से उसकी दूरी आदि के कारण सामान्य दर्शक के लिए पेंटिंग का अध्ययन करना और उसे पूरी तरह समझना मुश्किल है। इससे दर्शकों को पेंटिंगों को बड़ा करने और उन्हें संवर्धित करके उनकी बारीकियों को नंगी आंखों की तुलना में और बेहतरीन ढंग से देखने का मौका मिलेगा।

यह कैटेलॉग प्रयोक्ता अनुकूल है तथा इसे फोटो एलबम की तरह बनाया गया है जिसमें बाएं पृष्ठ पर पेंटिंगों के फोटो हैं तथा कृति का वर्णन, कलाकार की पृष्ठभूमि तथा पेंटिंग का शीर्षक दाहिनी ओर दिया गया है। पाठक इस कैटेलॉग को श्रेणी तथा स्थान के द्वारा ढूंढ सकते हैं।

इस ई-कैटेलॉग का अनुसंधान तथा संकलन राष्ट्रपति के प्रेस सचिव, श्री वेणु राजामणि द्वारा राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की अनुसंधान सहायक/सहायक क्यूरेटर, सुश्री रूचि कुमार की सहायता से किया गया है।

यह विज्ञप्ति1210 बजे जारी की गई।