होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

ईरान की इस्लामी क्रांति की 37वीं वर्षगांठ की पूर्वसंध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 10.02.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ईरान के इस्लामी गणराज्य की सरकार और जनता को ईरान की इस्लामी क्रांति की 37वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर (11 फरवरी, 2016) बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

ईरान के इस्लामी गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति,डॉ. हसन रोहानी को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘भारत की सरकार और जनता और मेरी अपनी ओर से, ईरान की इस्लामी क्रांति की 37वीं वर्षगांठ के अवसर पर महामहिम को और ईरान की मैत्रीपूर्ण जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

भारत और ईरान के संबंध सदियों पुराने सभ्यतागत और सांस्कृतिक रिश्तों पर आधारित हैं। हम ईरान को एक घनिष्ठ मित्र मानते हैं तथा अपने संबंध को हमारे साझे हित के विभिन्न क्षेत्रों में और सहयोगात्मक साझीदारी के रूप में बढ़ाने की उम्मीद रखते हैं।

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि हमारे द्विपक्षीय संबंध आपके महान देश के आपके नेतृत्व के दौरान काफी सुदृढ़ हुए हैं। भारत का मानना है कि हमारे दोनों राष्ट्रों के सार्थक संबंध संपूर्ण क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए लाभकारी होंगे।

महामहिम, कृपया अपने अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा ईरान की मित्र जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें।

यह विज्ञप्ति1440 बजे जारी की गई।