होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

ईरान की इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 10.02.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ईरान के इस्लामी गणराज्य की सरकार और जनता को ईरान की इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ की पूर्व संख्या पर (11 फरवरी, 2017) बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

ईरान के इस्लामी गणराज्य के सर्वोच्च नेता महामहिम सैयद अली हुसैनी खमैनी को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता और मेरी अपनी ओर से, ईरान की इसलामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ के अवसर पर महामहिम को और ईरान की मैत्रीपूर्ण जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस्लामी क्रांति ईरानी जनता के महान शौर्य और बलिदान की प्रमाण है।

भारत और ईरान के संबंध सदियों पुराने घनिष्ठ सभ्यतागत और सांस्कृतिक रिश्तों पर आधारित हैं। हम ईरान को एक महत्त्वपूर्ण साझीदार मानते हैं तथा अपने संबंध को हमारे साझे हित के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की उम्मीद रखते हैं। मुझे विश्वास है कि ऐसे संबंध समूचे क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि लाएंगे।

महामहिम, कृपया अपने अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा ईरान की मित्र जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’

यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई