होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति कल भारतीय वायुसेना की 112 हेलिकॉप्टर यूनिट तथा 4 बेस रिपेयर डिपो को ध्वज प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 10.03.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 11 मार्च, 2014 को उत्तर प्रदेश (कानपुर) की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह 112 हेलिकॉप्टर यूनिट तथा 4 बेस रिपेयर डिपो को ध्वज प्रदान करेंगे।

112 हेलिकॉप्टर यूनिट 1 अगस्त, 1963 को जोरहाट में गठित की गई थी। यह भारत के पूर्वी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना की प्रथम हेलीकाप्टर यूनिटों में से एक है।

4 बेस रिपेयर डिपो टर्बोजेट एयरो इंजनों और उनके उपस्करों की मरम्मत तथा अवरहॉल का काम करता है।

यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गई।