होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति कल ‘पूर्वोत्तर के गीत एवं नृत्य’ नामक सांस्कृतिक उत्सव के प्रथम संस्करण का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 10.04.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (11 अप्रैल 2015) मेघालय सरकार द्वारा आयोजित तथा पूर्वोत्तर काउंसिल द्वारा प्रायोजित पूर्वोत्तर सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन करेंगे।
यह पहल एम.पी. बैजबरुआ समिति की सिफारिशों का परिणाम है जिसे गृह मंत्रालय द्वारा पूर्वोत्तर तथा शेष देश की जनता के बीच सुदृढ़ सामाजिक संबंध स्थापित करने के लिए उपाय निर्धारित करने के लिए गठित किया गया था।
इस उत्सव में पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक प्राचीनता तथा विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा। असम, मिज़ोरम,मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड तथा मणिपुर अपने स्टाल लगाकर विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान एक पर्यटन प्रदर्शनी, भोजन उत्सव तथा पूर्वोत्तर के नृत्यों को सीखने के इच्छुक लोगों के लिए नि:शुल्क कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई।