होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति 11 से 15 जून के दौरान शिमला के निकट मशोबरा स्थित ‘द रिट्रीट’ के प्रवास पर रहेंगे।
राष्ट्रपति भवन : 10.06.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 11 से 15 जून2015 के दौरान शिमला के निकट मशोबरा स्थित ‘द रिट्रीट’ के प्रवास पर रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, श्री कल्याण सिंह 12 जून 2015 को राष्ट्रपति जी के सम्मान में एक सांस्कृतिक आयोजन और राजभोज की मेजबानी करेंगे। राष्ट्रपति जी 14 जून 2015 को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, मंत्रियों, अधिकारियों,पत्रकारों आदि के लिए दावत की मेजबानी करेंगे।
मनोरम परिवेश तथा शिमला रिज के उच्चतम शिखर से हजारों फुट की ऊंचाई पर स्थित ‘द रिट्रीट’राष्ट्रपति संपदा का हिस्सा है। मूलत: 1850 में निर्मित इस परिसर को 1895 में तत्कालीन वायसराय ने अपने अधीन लिया था।
यह विज्ञप्ति1825 बजे जारी की गई।