होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

विभिन्न तरह से सक्षम बच्चे कल राष्ट्रपति का 77वां जन्मदिन मनाने के लिए आएंगे

राष्ट्रपति भवन : 10.12.2012

राष्ट्रपति कल 11 दिसम्बर, 2012 को अपना 77वां जन्मदिन मनाएंगे।

विभिन्न तरह से सक्षम बच्चों का एक समूह कल उनका 77वां जन्मदिन मनाने के लिए उनसे राष्ट्रपति भवन में मिलेगा। समारोह में बच्चों की सांकेतिक भाषा में गीत, नृत्य, ब्रेल रीडिंग और राष्ट्रीय गान शामिल होगा।

यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई