भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को उच्चतम रोटरी पुरस्कार—‘अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्राप्त हुआ है जो उन राष्ट्राध्यक्षों अथवा शासनाध्यक्षों को सम्मानित करता है जिन्होंने रोटरी के ध्येय वाक्य ‘स्वयं से पहले सेवा’ में लक्षित मूल्यों को कायम रखते हुए मानवता की विशिष्ट सेवा की तथा देश और इसकी जनता की सेवा की।
यह पुरस्कार 11 फरवरी, 2014 को राष्ट्रपति भवन में रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री रॉन बर्टन द्वारा प्रदान किया गया।
श्री रॉन बर्टन ने श्री प्रणब मुखर्जी को उनके द्वारा प्रदत्त नेतृत्व तथा पोलियो पर देश की विजय के लिए पूरे विश्व के रोटेरियनों की ओर से बधाई और सराहना व्यक्त की।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूरे विश्व में और भारत में, खासकर पोलियो उन्मूलन के लिए सरकार के सहयोग के लिए, रोटरी आंदोलन द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की।
यह विज्ञप्ति 1645 बजे जारी की गई।