होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने संस्कृत,पाली/प्राकृत, अरबी और फारसी के श्रेष्ठ विद्वानों को सम्मान प्रमाण पत्र और युवा विद्वानों को महर्षि बद्रायण व्यास सम्मान प्रदान किए।

राष्ट्रपति भवन : 11.03.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (11 मार्च, 2016) राष्ट्रपति भवन में संस्कृत,पाली/प्राकृत, अरबी और फारसी के श्रेष्ठ विद्वानों को सम्मान प्रमाण पत्र और वर्ष 2015 के युवा विद्वानों को महर्षि बद्रायण व्यास सम्मान प्रदान किए।

यह विज्ञप्ति 1530बजे जारी की गई।