होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति वर्ष 2012 के लिए इन्दिरा गांधी शांति,निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार प्रदान करेंगे।

राष्ट्रपति भवन : 11.09.2013

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी कल(12सितंबर2013)राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष 2012 के लिए इंदिरा गांधी शांति,निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार,लाइबेरिया गणराज्य की राष्ट्रपति महामान्या एलेन जॉन्सन सरलीफ को प्रदान करेंगे।

इन्दिरा गांधी शांति,निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी के नाम पर की गई थी। यह उनके उन मूल्यों को याद करता है,जिनके लिए वह हमारे देश और इसके लोगों के लिए डटी रही और लड़ी।

यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई।