होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

पूर्ण वित्तीय समावेशन की दिशा में अग्रसर

राष्ट्रपति भवन : 11.12.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (11 दिसंबर, 2014) राष्ट्रपति संपदा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में एक वित्तीय साक्षरता केंद्र तथा वित्तीय पुस्तकालय का उद्घाटन किया। एक वित्तीय जागरूकता महोत्सव भी आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक की एक मॉडल बैंक शाखा का प्रयोग करते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थियों तथा राष्ट्रपति संपदा के निवासियों को वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने कार्ड लेन-देन के बारे में जागरूक करते हुए रूपे कार्ड के माध्यम से पुस्तकें खरीदने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को ` 25/- दिए विद्यार्थियों, बच्चों और अभिभावकों के लिए वित्तीय खेल,पहेलियां और अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं।

राष्ट्रपति भवन ने 27 सितंबर, 2014 को राष्ट्रपति संपदा को एक वित्तीय रूप से समावेशी टाउनशिप में बदलने के लिए एक अभियान आरंभ किया था।

अभियान में निम्न शामिल थे :

* एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम।

* सभी निवासियों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधार योजना में शामिल करना।

* प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाता रहित लोगों के लिए बचत बैंक खाते खोलना।

* असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए पेंशन निधि विनियामक तथा विकास प्राधिकरण की एक विशेष योजना स्वावलंबनमें लोगों को शामिल करना।

* संपदा के भीतर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के नए और मौजूदा खाताधारकों के लिए रूपे कार्ड जारी करना।

एक व्यापक कार्यनीति के निर्माण के लिए, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम, पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आदि के प्रतिनिधियों के सहयोग से एक कार्ययोजना बनाई गई थी। राष्ट्रपति संपदा के निवासियों को विभिन्न योजनाओं में शामिल करने के लिए 27-28 सितंबर, 2014 तथा 7-9 दिसंबर, 2014 को वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शिविर आयोजित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं, विशेष बच्चों, घरेलू सहायकों तथा ठेका कर्मियों की ओर विशेष ध्यान दिया गया।

सितम्बर, 2014 में आयेजित शिविर के बाद, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने घर-घर जाकर पहचान करके एक व्यापक सर्वेक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी परिवार बिना बैंक खाते के न रह पाए। किसी भी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत शामिल न होने वाले घरेलू सहायकों तथा ठेका कर्मियों को दिल्ली सरकार की आरोग्य योजना के तहत लाभ भी प्रदान किए गए।

राष्ट्रपति संपदा को पूर्ण वित्तीय समावेशी बनाने की प्रायोगिक परियोजना को सरकारी कार्यक्रमों और सेवाओं में संयोजन का एक मॉडल स्थापित करने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आरंभ किया गया कि राष्ट्रपति संपदा के सभी निवासियों, जिनकी संख्या लगभग 5000 है, को विभिन्न योजनाओं के लाभ मिल सकें।

 

यह विज्ञप्ति 1550 बजे जारी की गई