भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार की रात्रि से मलेशियन एयरलाइन्स के विमान के गुम होने पर अत्यंत चिंता तथा सहानुभूति व्यक्त की है।
मलेशिया के राजा को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मैं, भारत की सरकार तथा जनता की ओर से तथा मेरे स्वयं की ओर से मलेशिया की सरकार तथा शुक्रवार की रात्रि से गुम विमान पर सवार यात्रियों के परिजनों के प्रति अत्यंत चिंता तथा सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं। इस विमान में बहुत से मलेशियाई तथा अन्य देशों के नागरिकों के अलावा पांच भारतीय भी सवार थे।
हमारे अधिकारी इस संबंध में निरंतर मलेशियाई प्राधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। हम इस गुमशुदा विमान की खोज के लिए मलेशिया सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं तथा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तत्पर हैं।
हमारी सहानुभूति तथा प्रार्थना इस विमान में सवार लोगों के परिजनों के साथ है तथा हम उन लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।’’
यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गई।