होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति कल इलाहाबाद में न्यायाधिकरण उच्च न्यायालय के अध्यर्धशतवर्षीय समारोह का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 12.03.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (13 मार्च, 2016) उत्तर प्रदेश की यात्रा करेंगे जहां वह इलाहाबाद में न्यायाधिकरण उच्च न्यायालय के अध्यर्धशतवर्षीय समारोह का उद्घाटन करेंगे।
उत्तर-पश्चिमी प्रांतों के लिए न्यायाधिकरण उच्च न्यायालय 17 मार्च, 1866 को एक अधिकार लेख के अंतर्गत आगरा में स्थापित हुआ। उच्च न्यायालय की पीठ 1869 में आगरा से इलाहाबाद स्थानांतरित हो गई तथा 11 मार्च, 1919 को जारी एक पूरक अधिकार पत्र के द्वारा इसका नाम न्यायाधिकरण उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रूप में बदल दिया गया।
यह विज्ञप्ति 1620 बजे जारी की गई