भारतीय सूचना सेवा के 2011,2012 तथा 2013 बैच के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों के एक समूह ने आज(12 अप्रैल 2014)राष्ट्रपति भवन में, भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
इस अवसर पर बोलते हुये, राष्ट्रपति ने कहा कि ज्ञान शक्ति है और सूचना ज्ञान का आधार है। उन्होंने कहा कि भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी जनता के बीच सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में सूचना का प्रसार करके जनता और सरकार के बीच महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना के अनवरत प्रवाह के इस युग में भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों को सूचना का, नीति निर्माताओं तक पहुँचने से पहले, विश्लेषण और गहन मूल्यांकन करना चाहिए ताकि वह नीति निर्माण के महत्वपूर्ण तत्व के रूप में कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी तथा सामाजिक मीडिया के क्षेत्र में बदलाव की गति कल्पनातीत है। इसलिए अधिकारियों को लगातार अपने कौशल को उन्नत करते रहना होगा जिससे वह प्रौद्योगिकी में क्रांतिकारी बदलावों की बराबरी कर सकें और उसका राष्ट्र की सेवा में उपयोग कर सकें।
यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई।