होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा पर्यावरण और वन मंत्री ने भारत के राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 12.04.2016

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री, श्री मोहम्मद नसीम तथा पर्यावरण और वन मंत्री, श्री अनवर होसेन मंजू ने आज (12 अप्रैल, 2016) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

राष्ट्रपति ने मंत्रियों से कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च महत्व देता है। भारत सरकार बांग्लादेश के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने के प्रति कृतसंकल्प है। वर्ष 2015 भारत-बांग्लादेश संबंधों में एक ऐतिहासिक वर्ष था जब भूमि सीमा समझौते का कार्यान्वयन हुआ। हमारे प्रयास सहयोग के नए अवसरों को शामिल करने तथा क्षेत्र विशेषकर भारत के पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्थाओं को पुन: समेकित करने के लिए इस सहयोग का और विस्तार करने के लिए चाहिए।

राष्ट्रपति की भावनाओं के प्रत्युत्तर में, बांग्लादेशी मंत्रियों ने कहा कि आज जितने अच्छे संबंध पहले कभी नहीं रहे हैं। दोनों देशों में मानसिकता में बड़ा बदलाव आया है तथा युवा पीढ़ी अब अग्रिम मोर्चे पर है जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है।

यह विज्ञप्ति 1950बजे जारी की गई।