होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय फ्लोरेन्स नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति भवन : 12.05.2013

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आज(12 मई 2013)राष्ट्रपति भवन में, अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर नर्सिंग कार्मिकों को राष्ट्रीय फ्लोरेन्स नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए|

इस अवसर पर बोलते हुए,राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय फ्लोरेन्स नाइटिंगेल पुरस्कार उन नर्सों द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवाओं को मान्यता देने का उपयुक्त माध्यम है,जिन्होंने करुणा,धैर्य तथा साहस के साथ बीमार और कमजोर लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित किया है| नर्सें हमारे स्वास्थ्य कार्यबल का बड़ा हिस्सा हैं और वे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का मेरुदंड हैं| वे,अस्पताल-डॉक्टर-रोगी के बीच की धुरी हैं|

राष्ट्रपति ने कहा कि,भारत में आज,हमारे पास खुद अपने राज्यों में,शहरों में और गावों में ऐसी फ्लोरेन्स नाइटिंगेल हैं जिन्होंने अत्यंत अनुशासित और पेशेवर होने की ख्याति प्राप्त की है| उन्होंने नर्सिंग को एक आदर्श विशेषता में विकसित कर दिया तथा वे खुद सक्षमता और समर्पण का पर्याय बन गई| इसलिए,इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि पूरी दुनिया में उनकी प्रशंसा होती है और उनकी सेवाएँ ली जाती हैं|

राष्ट्रपति ने भारत के सम्पूर्ण नर्सिंग समुदाय को,उनके समर्पण तथा देश की सेवा के लिए,धन्यवाद दिया|

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,श्री गुलाम नबी आजाद भी उपस्थित थे|

यह विज्ञप्ति 1250 बजे जारी की गई