भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज(12 जुलाई2014) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के 160वें वार्षिक दिवस समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए,राष्ट्रपति जी ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का आह्वान किया कि वह एक कुशल,अधिक ऊर्जशील और उच्च पेशेवराना संगठन के रूप में स्वयं को विकसित करे। उन्होंने कहा कि उसे अपनी परिसंपत्तियों के रखरखाव के लिए अत्याधुनिक प्रक्रियाओं को अपनाना चाहिए।
यह समझा जा सकता है कि पुराने संगठन प्रायः अप्रचलित परिपाटियों से बोझिल रहते हैं। उनके सामने जीवंतता और उद्यमिता लाने की तथा बदलते बाहरी परिवेश के अनुरूप तेजी से प्रत्युत्तर देने की चुनौती है। उसे खुद को कुशलता,लागत और गुणवत्ता के प्रति जागरूक और समय पर कार्य
निष्पादन की ओर स्वयं को अभिमुख करना होगा। उसे अपनी पूरी प्रणाली में और अधिक कुशलता लाने के लिए नवीनतम प्रबंधन तकनीकों को अपनाना होगा।
यह विज्ञप्ति 1325 बजे जारी की गई।