होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति ने कहा कि दार्जीलिंग एक छोटा (मिनी) भारत है

राष्ट्रपति भवन : 12.07.2016

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आज (12 जुलाई, 2016) दार्जीलिंग (द माल) में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी के सम्मान में एक राजकीय भोज का आयोजन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि दार्जीलिंग एक छोटा भारत (मिनी इंडिया) है, केवल एक भौगोलिक अभिव्यक्ति नहीं। यह अनेक संस्कृतियों और जातियों का बहुत बड़ा गढ़ है। दार्जीलिंग के लोगो ने साथ रहना और मिलकर कार्य करना स्वीकार किया है। भारत 1.28 करोड़ लोगों का एक देश है जो 100 से अधिक भाषाएं और 1600 बोलियां बोलते हैं। भारत एक नियम, एक संविधान और एक झण्डे तथा एक प्रणाली के तहत रहने वाले प्रमुख धार्मिक और तीन बड़ी जाति समूहों का घर है। भारत ने सदैव अनेक प्रभावों को अपने में समेटा है और उन्हें एकता के एक ताकतवर महासागर में परिवर्तित किया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल के चुनावों ने भारतीय लोकतंत्र की ताकत का प्रदर्शन किया है। दार्जीलिंग के लोगों के सौहार्दपूर्ण स्वागत ने उन्हें छू लिया जो ठंड और वर्षा के बावजूद भी एकत्र हुए। वे दार्जीलिंग पहुंचकर बड़े प्रसन्न हुए, वे एक अतिथि नहीं बल्कि उनमें से एक हैं।

राष्ट्रपति को इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, गोरखा प्रादेशिक प्रशासन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल खंबू राय डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा सम्मानित किया गया।

यह विज्ञप्ति 1950 बजे जारी की गई