होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में शांति और समृद्धि लाने के लिए अफगान लोगों का साथ देगा

राष्ट्रपति भवन : 12.11.2012

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत, अफगानिस्तान में शांति और समृद्धि लाने के लिए अफगान लोगों का साथ देगा। वह आज (12 नवम्बर 2012) को इस्लामी गणराज्य अफगानिस्तान के राष्ट्रपति श्री हामिद करजई के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में बोल रहे थे।

राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के साझे मूल्यों और शांति की खोज से साझी चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत और अफगानिस्तान के बीच कार्यनीतिक साझीदारी हुई है। इन दोनों देशों को अतीत, वर्तमान और भविष्य ने एकसूत्र में बांधा हुआ है।

राष्ट्रपति ने उम्मीद व्यक्त की कि भारत और अफगानिस्तान का शांति व प्रगति में एक समान विश्वास और आस्था आतंकवाद और अनिश्चिता समाप्त करने में मददगार होगी। दोनों देश आतंकवाद, विशेषकर आतंकवाद पनपने वाले स्थानों से पैदा होने वाले सीमापार आतंकवाद के विरुद्ध और अधिक अतंरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर सहमत हैं। अफगानिस्तान में भारत के अन्य विकास प्रयासों का लक्ष्य, आत्मनिर्भर और अपना भविष्य निर्माता बनाने के लिए अफगानी सरकार और इसके लोगों की क्षमता को बढ़ाना है। भारत, अफगानिस्तान की सरकार और जनता की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के अनुरूप पुनर्निर्माण व विकास में अफगानिस्तान का साझीदार बना रहेगा। भारत, अफगानिस्तान को, विकास में सहयोग का प्रमुख स्थान बनाने के लिए अन्य देशों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है।

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान वास्तव में, हमारे साझा प्रयासों में एकजुट बनाते हुए क्षेत्रीय सहयोग के केन्द्र के रूप में उभर सकता है। भारत, अफगानिस्तान की मित्र जनता की सहायता करने और राजनीतिक सम्बन्ध को और मजबूत व घनिष्ठ बनाने के लिए सदैव तैयार है।