होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति कल इंस्टीट्यूट आफ लीवर एंड बाइलरी सांइसिज के छठे स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे
राष्ट्रपति भवन : 13.01.2016
भारत के राष्ट्रपति कल इंस्टीट्यूट आफ लीवर एंड बाइलरी सांइसिज के छठे स्थापना दिवस तथा तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलरी सांइसिज एक प्रख्यात सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 2010 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अंतर्गत की गई थी तथा यह विशेषत: लीवर अग्नाशय संबधी और पित्त रोग के क्षेत्र में समर्पित देश का प्रथम प्रतिष्ठान है।
यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गई।