होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय के दृश्य-श्रव्य खंड का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 13.06.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (13 जून, 2013) राष्ट्रपति भवन पुस्तकालय के दृश्य-श्रव्य खंड का उद्घाटन किया। इस दृश्य-श्रव्य खंड में आकाशवाणी, फिल्म प्रभाग तथा दूरदर्शन से प्राप्त अभिलेखीय महत्त्व की सामग्री रखी गई है।
राष्ट्रपति ने इस खंड का उद्घाटन किया तथा फिल्म प्रभाग अभिलेखागार से प्राप्त लॉर्ड माउंटबेटन के भारत से प्रस्थान और प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल के शपथ-ग्रहण समारोह पर वृत्त-चित्र का अवलोकन किया। उन्होंने आकाशवाणी अभिलेखागार से प्राप्त विभिन्न विषयों पर श्री सी. राजगोपालाचारी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद तथा डॉ. एस. राधाकृष्णन के व्याख्यानों को भी सुना।
राष्ट्रपति भवन पुस्ताकयल के इस दृश्य-श्रव्य खंड में लॉर्ड माउंटबेटन के अतिरिक्त श्री सी. राजगोपालाचारी तथा पूर्व राष्ट्रपतियों, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. ज़ाकिर हुसैन तथा डॉ. एस. राधाकृष्णन के व्याख्यान भी शामिल हैं। श्री सी. राजगोपालाचारी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. ज़ािकर हुसैन, डॉ. राधाकृष्णन तथा प्रथम गणतंत्र दिवस परेड आदि पर फिल्में भी इस संग्रह का हिस्सा हैं।यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गई।