होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने रिवलिन को इजराइल का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 13.06.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने महामहिम श्री रियुवेन रिवलिन को इजराइल का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।

महामहिम राष्ट्रपति, श्री रियूवेन रिवलिन को एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है कि ‘‘भारत सरकार और भारत की जनता की ओर से इजराइल राष्ट्र के राष्ट्रपति के उच्च पद के चुनावों में आपकी जीत पर आपको अपनी हार्दिक बधाई देता हूं।

जैसा कि आपको ज्ञात होगा, भारत और इजराइल के सम्बन्ध हाल के वर्षों में आपसी हित के अनेक क्षेत्रों में घनिष्ठ हुए हैं। हम इजराइल के साथ अपने रिश्तों को प्राथमिकता देते हैं तथा व्यापार और अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, संस्कृति और जनता के आपसी संपर्क जैसे क्षेत्रों में अपने परस्पर लाभकारी सहयोग को और सुदृढ़ बनाना चाहते हैं। इसके अलावा, भारत और इजराइल विश्व की दो अग्रणी ज्ञानवान अर्थव्यवस्थाएं हैं और हम विज्ञान, अनुसंधान और नवान्वेषण पर आधारित एक सुदृढ़ उच्च तकनीकी साझीदारी निर्मित करने की दिशा में कार्य करने के लिए उत्सुक हैं।

मैं, इस अवसर पर इजराइल की जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

यह विज्ञप्ति 1635 बजे जारी की गई।