जम्मू-कश्मीर से,43 राष्ट्रीय राइफल द्वारा आयोजित,आपरेशन सद्भावना यात्रा पर निकले एक समूह ने आज (13 सितंबर 2013)राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भेंट की।
इस अवसर पर बोलते हुये राष्ट्रपति ने कहा कि इस यात्रा से प्राप्त अनुभव से उन्हें अपने भावी जीवन में सहायता मिलेगी और इतने विशाल देश,भारत का निवासी होने का स्थायी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य उनमें हमारी अर्थव्यवस्था के लघु स्तरीय सेक्टर में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसका उद्देश्य युवाओं में प्रेम,शांति तथा भाईचारे का संदेश फैलाना भी है।
उन्होंने कहा कि शुक्ष्म,लघु तथा माध्यम उद्यम हमारे औद्यौगिक विकास और अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि 43 राष्ट्रीय राइफल ने यह यात्रा आयोजित की,जिससे उन्हें सरकारी स्कीमों,कार्यक्रमों,ऋण सुविधाओं,विपणन के अवसरों आदि के बारे में जानकारी मिलेगी तथा उन्हें आत्मनिर्भर होकर अपनी रोजी-रोटी कमाने में सहायता मिलेगी।
यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई।