होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन लीग टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2016 के भागीदारों को पुरस्कार और ट्रािफयां प्रदान की।

राष्ट्रपति भवन : 13.11.2016

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (13 नवम्बर, 2016) डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा में राष्ट्रपति भवन टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2016 के भागीदारों को पुरस्कार और ट्राफियां प्रदान की। उन्होंने विजेता टीमप्रेसिडेंट सेक्रीटेरिएट एवेंजर्स और रनर्स-अपपीबीजी चार्जर्स को ट्राफी प्रदान की। राष्ट्रपति ने अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि खेलों में जीतने के लिए निष्ठा से खेलना महत्त्वपूर्ण है। राष्ट्रपति भवन में खेल कार्यकलापों को प्रोत्साहन देने का प्राथमिक उद्देश्य सहयोग और साहस की उस भावना को प्रोत्साहन देना है जो लोगों को हिम्मत और धैर्य के साथ जीवन की घटनाओं का सामना करने के लायक बनाती है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही यदि हम जीत और हार को एक भावना से स्वीकार करना सीख जाएं, यह हमें महत्त्वपूर्ण रूप से सुदृढ़ बनाएगा।

टुर्नामेंट में भाग लेने वाली सात टीमें थींप्रेसिडेंट्स सेक्रीटेरिएट एवेंजर्स, हाउसहोल्ड रॉयल्स, पीबीजी चार्जर्स, दिल्ली पुलिस चैलेंजर्स, जेएके.एलआईडी अर्देडेवित्न्स, सीपीडब्ल्यूडी ब्लास्टर्स और पीएमजी स्ट्राइकर्स।

राष्ट्रपति टी-20 लीग क्रिकेट टुर्नामेंट, 2016 का उद्घाटन राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ओमिता पॉल द्वारा 23 अक्तूबर, 2016 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया गया। टुर्नामेंट में 14 मैच खेले गए जिसमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय और राष्ट्रपति सम्पदा की टीमों के बीच एक प्रदर्शनी मैच शामिल था।

यह विज्ञप्ति 1940 बजे जारी की गई