होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
राष्ट्रपति द्वारा ‘प्रणब मुखर्जी : दी ऑल सीजन मैन’ पुस्तक के तमिल संस्करण का लोकार्पण
राष्ट्रपति भवन : 13.12.2012
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 11 दिसम्बर, 2012 को ‘प्रणब मुखर्जी : दी ऑल सीजन मैन’ पुस्तक के तमिल संस्करण का लोकार्पण किया।
2009 में श्री सुखेन्दु शेखर रे द्वारा मूल रूप से लिखित पुस्तक का, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री ई. पोन्नुस्वामी ने अनुवाद किया है। श्री पोन्नुस्वामी ने कहा कि यह राष्ट्रपति पर और उनके बारे में, तमिल में पहली पुस्तक है।
यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई