अग्रणी सिलिकॉन वैली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उद्यमी, प्रौद्योगिकीविद और उद्यम पूंजीपति कल (15 जनवरी, 2016) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के साथ परिचर्चा सत्र में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में प्रत्याशित भागीदारों में श्री वेंकटेश शुक्ला, अध्यक्ष, टाई; श्री सुहास पाटिल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, क्रेडल टेक्नोलोजिजद्य; श्री कृष्ण यरलागड्डा, अध्यक्ष, इमेजिनेशन टेक्नोलोजिज; श्री आदिल आदि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वर्ल्ड लिंक, श्री एडम न्यूमैन, संस्थापक, वीवर्क, श्री सर्वजन द्विवेदी, सहसंस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्ल थेरेपेरिक्स; श्री कंवल रेखी, जनरल पार्टनर, इन्वेंटस कैपीटल, श्री प्रकाश भालेराव, वेंचर कैपिटलिस्ट, रेनबो इंटरप्राइजेज, श्री के.बी. चन्द्रशेखर, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जैमक्रकर इंक; श्री विनोद धाम, संस्थापक, इंडो-यू.एस. वेंचर्स; श्री निमेश मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ल्यूमैन डाटा; श्री प्रकाश अय्यर, उपाध्यक्ष, ट्रिम्बल नेवीगेशन लि.; श्री सर्वजीत ठाकुर, अध्यक्ष, इंटरप्राइज सोल्यूशन्स इंक, श्री मनु रेखी, वेंचर पार्टनर, इन्वेंटस कैमीकल तथा राजू इंदुकारी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमट्यूटी शामिल हैं। इन उद्यमियों ने भारत के उच्च प्रौद्योगिकी ज्ञान क्षेत्रों के उभार और विकास में अपार योगदान दिया है तथा स्टार्ट अप, सूचना प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और विकास तथा नवान्वेषण केन्द्र के माध्यम से रोजगार सृजन किया है।
यह परिचर्चा सत्र 16 जनवरी, 2016 को प्रधान मंत्री द्वारा ‘स्टार्ट-अप भारत’ पहल आरंभ किए जाने की पूर्व संध्या पर आयोजित की जा रही है ‘स्टार्ट-अप भारत’ पहल का लक्ष्य स्टार्ट अप के विकास के लिए अनुकूल माहौल तैयार करके उद्यमियों को प्रोत्साहन और नवान्वेषण को बढ़ावा देने का है। भारत का उद्देश्य रोजगार मांगने वाले राष्ट्र की बजाय रोजगार पैदा करने वाला राष्ट्र होना चाहिए।
राष्ट्रपति के साथ परिचर्चा सत्र का उद्देश्य भारत को नवान्वेषण, डिजायन और स्टार्ट-अप का गढ़ बनाने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता दोहराना है। यह आशा की जाती है कि यह परिचर्चा भारत सरकार की स्टार्ट-अप पहल को तेज करेगी तथा उद्यमियों के लिए प्रेरणादायक बनेगी।
यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई