होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने शास्त्रीय तमिल के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति भवन : 14.05.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (14मई 2015) राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2011-12और 2012-13 के शास्त्रीय तमिल के लिए राष्ट्रपति पुरस्कारप्रदान किए।

यह विज्ञप्ति1500बजे जारी की गई।