भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने महामहिम पाडुका सेरी बागिंडा सुल्तान हाजी हस्सनल बोलकिया मुइज्जादीन वादुल्लाह, पार्टुआन ऑफ निगारा ब्रुनेई दारुस्सलामोन के सुल्तान और याँग डी-पर्टुआन को 5 जुलाई को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता तथा मेरी अपनी ओर से मुझे महामहिम को आपके 69वें जन्मदिन के सुखद अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
हम ब्रुनेई दारुस्सलाम की मित्र जनता की आकांक्षाओं को साकार करने में सफलता के लिए महामहिम को शुभकामनाएं देते हैं। हमें विश्वास है कि हमारे दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बन्ध आने वाले वर्षों में हमारी दोनों जनता के हित के लिए मजबूत होते रहेंगे।
महामहिम, कृपया अपने अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली तथा ब्रुनेई दारुस्सलाम की मित्र जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’
यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।