भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज हमारी राजभाषा हिंदी के प्रयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों/राष्ट्रीयकृत बैंकों इत्यादि को पुरस्कार प्रदान किए। राजभाषा विभाग द्वारा आज विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में हिन्दी में मौलिक पुस्तक लेखन के लिए भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि हमारे देश में अनेकता में एकता पाई जाती है और हिंदी भाषा देश की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता की प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि अब हिंदी एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में उभरी है।
केन्द्रीय गृह मंत्री, श्री सुशील कुमार शिंदे ने भी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि हिंदी एक सरल भाषा है जो भारत और विदेश दोनों में लोकप्रिय है। गृह राज्यमंत्री श्री जितेन्द्र सिंह और राजभाषा विभाग के सचिव, श्री शरद गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह विज्ञप्ति 1818 बजे जारी की गई