राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों, दिल्ली पुलिस तथा राष्ट्रपति के बाडीगार्ड ने सचिन तेंदुलकर के अंतिम तथा 200वें टेस्ट मैच को खुद अपना टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट देखकर तथा खेलकर मनाया।
यह टूर्नामेंट राष्ट्रपति सचिवालय के सभी वर्गों की मांग पर आयोजित किया गया था ताकि स्टाफ के अधिकांश सदस्यों की सहभागिता से इस तरह के मैच आयोजित किए जा सकें जिससे टीम भावना और स्वस्थ खेलकूद का माहौल बन सके।
इस टूर्नामेंट में निम्न चार टीमों ने भाग लिया:
(i) राष्ट्रपति सचिवालय एवेंजर्स
(ii) हाउसहोल्ड रॉयल्स
(iii) दिल्ली पुलिस चैलेंजर्स
(iv) पीबीजी चारजर्स
ये मैच राष्ट्रपति संपदा में, डॉ राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के स्कूल मैदान में आयोजित हुए, जिसका राष्ट्रपति द्वारा 25 जुलाई 2013 को उद्घाटन किया गया था। फाइनल मैच के अलावा लीग में कुल छह मैच खेले गए थे।
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी आज सांयकाल डॉ राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में विजेता टीमों को निम्न ट्राफियां और पुरस्कार प्रदान करेंगे।
(1) मैन ऑफ द सीरिज
(2) बेस्ट बॉलर
(3) रनर अप टीम को ट्राफी
(4) विजेता टीम को ट्राफी
यह विज्ञप्ति 1540 बजे जारी की गई।