होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने पृथ्वी- II मिसाइल के सफल परीक्षण प्रक्षेपण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 14.11.2014

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत की स्वदेश में विकसितजमीन से जमीनपृथ्वी-IIमिसाइल के सफल परीक्षण प्रक्षेपण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को बधाई दी।
डॉ. अविनाश चंद्र,रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार तथा सचिव,रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभागको संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मैं भारत की, स्वदेश में विकसितजमीन से जमीनपृथ्वी-IIमिसाइल के सफल परीक्षण प्रक्षेपण से जुड़े सभी व्यक्तियों को हार्दिक बधाई देता हूं।’’

इस महत्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज ने अपनी रक्षा क्षमताओं में स्वदेशीकरण बढ़ाने तथा आत्मनिर्भरता में सुधार लाने के हमारे प्रयासों को प्रशंसनीय प्रोत्साहन दिया है।
कृपया वैज्ञानिकों,इंजीनियरों,प्रौद्योगिकीविदों की अपनी टीम तथा इस मिशन से जुड़े अन्य सभी लोगों को मेरी बधाई पहुंचाएं। हमारा देश उनकी कड़ी मेहनत पर कृतज्ञ है तथा उनकी उपलब्धि पर गौरवान्वित है।’’

यह विज्ञप्ति2100बजे जारी की गई।