होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति वी आर कृष्णा अय्यर को उनके 100वें जन्मदिवस पर बधाई दी ।
राष्ट्रपति भवन : 14.11.2014
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश,वी आर कृष्णा अय्यर को उनके100वें
जन्म दिवस पर बधाई दी।
न्यायमूर्ति श्री वी आर कृष्णा अय्यर को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है,‘कृपया म़ुझे अपने100वें जन्म दिवस पर मेरी हार्दिक बधाई
देने की अनुमति दें।
इस विशेष अवसर पर मैं एक विशिष्ट न्यायविद् तथा जनता के हितों के लिए संघर्षरत व्यक्ति के रूप में हमारे देश को आपके महनीय योगदान को कृतज्ञता के साथ याद करना चाहूँगा। आपगरीबों कीन्याय तक अधिक पहुंचने बनाने में सहायक रहे
हैं तथा उन विषयों का जोरदार ढंग से समर्थन करने के लिए आपकीसभीप्रशंसा करते हैं जिन्हें आप वास्तव में उचित समझते हैं। भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में मानवाधिकार न्यायशास्त्र के विकास में आपकी भूमिका की न केवल भारत में वरन पूरे विश्व में
प्रशंसा की जाती है तथा इसनेसामान्य विधि तथा अन्य क्षेत्रों में न्यायाधीशों की बहुत सी पीढ़ियों को प्रेरित किया है। मुझे विश्वास है कि आप हमारे देश के युवाओं को सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य तथा अपने परिवार तथा मित्रों के साथ दीर्घ जीवन के लिए कामना करता हूं।'