होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति भवन : 14.11.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (14 नवम्बर, 2014) बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योग्यताओं और असाधारण उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए विशिष्ट उपलब्धियों हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2014,बच्चों की सेवा की ओर उनके असाधारण योगदान के लिए व्यक्तियों को राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार 2014 तथा बच्चों के विकास और उनके कल्याण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए संस्थाओं और व्यक्तियों को राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार 2013 प्रदान किए।

समारोह के बाद राष्ट्रपति जी विभिन्न स्कूलों/संगठनों के विद्यार्थियों से भी मिले। इन बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा आधुनिक भारत के निर्माता पंडित नेहरू के आदर्शों और बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी नगरिक हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे स्वच्छ भारतसुनिश्चित करने के लिए अपने सर्वोत्तम प्रयास करें। राष्ट्रपति ने उनसे अपने स्कूलों,कक्षाओं, घरों और पास-पड़ोस को स्वच्छ रखने का आग्रह किया।

 

यह विज्ञप्ति 1740 बजे जारी की गई।