होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति ने कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति भवन : 15.01.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (15 जनवरी, 2013) राष्ट्रपति भवन में खाद्यान्न के उत्पादन में अनुकरणीय कार्य हेतु राज्य सरकारों को वर्ष 2011-12 के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किए।

इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि तथा संबंधित सेक्टरों में समग्र प्रगति देश में ग्रामीण विकास के लिए अपरिहार्य है। हमारे किसानों को बदलते समय का सामना करने के लिए स्वयं को तेजी से बदलना होगा। उन्हें केवल रोजी-रोटी के लिए खेती करने से आगे बढ़ते हुए खेती को वाणिज्यक उद्यम के तौर पर अपनाना होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि ग्रामीण परिवारों को आय विविधीकरण उपलब्ध कराने के लिए सरकार को अन्य सेक्टरों में रोजगार के अवसर सृजित करने पर भी ध्यान देना होगा जो कि अभी तक अपनी रोजी-रोटी के लिए पूरी तरह अव्यवहार्य भू-जोतों पर निर्भर द्दस्ड्ड।

यह विज्ञप्ति 1515 बजे जारी की गई