होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
चेंज ऑफ गार्ड इस शनिवार से प्रात: 0800 - 0840 आयोजित किया जाएगा
राष्ट्रपति भवन : 15.03.2017
राष्ट्रपति भवन के अग्रप्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह इस शनिवार (18 मार्च, 2017) से 14 अगस्त, 2017 तक नए ग्रीष्मकालीन समय (0800 - 0840 बजे) पर आयोजित किया जाएगा।
चेंज ऑफ गार्ड समारोह बिना पूर्व बुकिंग के जनता के लिए खुला है। यह प्रत्येक शनिवार को आयोजित होता है। प्रवेश राष्ट्रपति भवन के गेट सं. 2 अथवा 37 से है।
यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई